Menu
blogid : 531 postid : 146

चलता फिरता ब्लॉग !!!!

teekhabol
teekhabol
  • 31 Posts
  • 330 Comments

जब से इस ब्लॉग जगत में कदम रखा है इस ब्लोगिंग के कीड़े ने ऐसा काटा है की हर तरफ बस ब्लॉग नज़र आते है मतलब की जहां भी कुछ लिखा दिखे उसे पढ़ कर कमेन्ट देने की इक्छा प्रबल होने लगती है ! अब चाहे वो पूरा ब्लॉग हो या फेसबुक और ट्विटर जैसी साईट पर किसी का स्टेटस या फिर किसी की लिखी चार लाइने, लेकिन ये सब तो रही इन्टरनेट की बात लेकिन उसका क्या जो हमारे आस पास चलते फिरते ब्लॉग घूमते है !

अभी पिछले दिनों दिल्ली से बाहर जाना हुआ बाढ़ के डर से नहीं किसी ज़रूरी काम से और बस वही हाइवे पर नज़र आए ये एक के बाद एक चलते फिरते ब्लॉग ! हाइवे से गुजरते हुए रास्ते में कई ट्रक और मिनी ट्रक और टेम्पो आदि देखे जिन पर लिखी लाइने किसी माइक्रो ब्लोगिंग से कम नहीं थी ! वैसे उन सभी को पढ़ कर आज की सबसे प्रचलित माइक्रो ब्लोगिंग साईट ट्विटर की याद आ गयी वास्तव में इन ट्रक वालो ने तो चलता फिरता ट्विटर ही खोल रखा है और ट्विटर इसलिए क्योकि जिस तरह ट्विटर पर अपनी बात कहने के लिए आपके पास 140 शब्दों की सीमा होती है उसी तरह ये भी अपनी बात कुछ शब्दों में ही कह देते है ! अब मैंने इनकी चलती फिरती ब्लोगिंग में जो कुछ भी पढ़ा वो बड़ा ही रुचिपूर्ण और असरकारक लगा ! आप भी पढ़िए

तेरे यार दा ट्रक (तेरे पास कैसे आया)

जट दी मर्सिडीज़ (नीले रंग की)

13 मेरा 7 (?????)

चल मेरी रानी कम पी इराक का पानी (मैंने तो सुना था गाड़िया डीज़ल और पेट्रोल से चलती है)

जट रिस्की आफ्टर विस्की ( हा हा हा )

सत्येन्द्र का सत्तू (पता नहीं कहा मिलेगा)

दिल 20 तेरा 80 20 तेरे ( वाह वाह वाह )

यो तो ऐसे ही चाल्लेगी ( चला चला आगे तेरा मामा तेरा इंतजार कर रहा है )

अनारकली भर के चली (बदबूदार कूड़ा)

यारां दा टशन ( बजाएगा मामा का बैंड )

वजन घटाए सिर्फ 45 दिनों में (जय हो बाबा रामदेव )

सोनू मोनू दी गड्डी (तो सोनू मोनू कहाँ है)

बुरी नज़र वाले तेरा मुहँ कला ( कोई नी जी फेयर एंड लवली है ना )

होर्न प्लीज़ ( सॉरी, होर्न ख़राब है )

फिर मिलेंगे (इस बारे में सोचा जायेगा )

तो ये थी मेरी चलती फिरती ब्लोगिंग अरे नहीं मेरी नहीं उन ट्रक वालो की जिन्हें मैंने पढ़ा लेकिन कमेन्ट यहाँ किया ! वैसे ऐसी चलती फिरती ब्लोगिंग पढ़ कर समय कब कट गया पता ही नहीं चला ! आपने भी ऐसी ही चलते फिरते ब्लॉग देखे होंगे, तो ज़रा आप भी बताईये अपने कमेन्ट के साथ !

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh